Khauf na kha na ghabra. Hindi masihi geet. Christian worship song. Lyrics in hindi
खौफ ना खा ना घबरा
मैं यहोवा यरी हूँ मैं मुहैया करूँगा
मैं यहोवा यरी हूँ मैं मुहैया करूँगा
1. मैं ही तुझको संभालूँगा
मुश्किलों से निकालूँगा
तूफ़ानों में आऊंगा
तूफ़ानों में आऊंगा
मैं ही तुझको बचाऊंगा ।
मैं यहोवा.......
मैं यहोवा.......
2. मेरे पर्दे में आजा तू
मेरे साये में आजा तू
अपने परों में छुपालूँगा
अपनी बाहों में पनाह दूँगा ।
मैं यहोवा.......
अपने परों में छुपालूँगा
अपनी बाहों में पनाह दूँगा ।
मैं यहोवा.......
3. मुझसे दिल को लगा ले तू
अपना माझी बुला ले तू
मैं ही तेरा शाफी हूँ
तेरे गुनाह की मुआफी हूँ ।
मैं यहोवा.......
अपना माझी बुला ले तू
मैं ही तेरा शाफी हूँ
तेरे गुनाह की मुआफी हूँ ।
मैं यहोवा.......
4. तेरे गुनाह से मैं वाकिफ़ हूँ
फिर भी प्यार मैं तुझसे करूँ
अपने गुनाहों को ना तू छुपा
देख उस खून को जो है बहा ।
फिर भी प्यार मैं तुझसे करूँ
अपने गुनाहों को ना तू छुपा
देख उस खून को जो है बहा ।
मैं यहोवा.......
No comments:
Post a Comment