मेरे जीवन में यीशु तेरा नाम जलाल पाता रहे
मेरा उठना बैठना और चलना तुझे भाता रहे
1. बेमिसाल है तू मैं मिसाल बनूँ
तू कामिल है मैं भी कमाल बनूँ
दुनिया का नूर है यीशु मेरी राहें सजाता रहे।
मेरा उठना बैठना और चलना तुझे भाता रहे
मेरे जीवन.......
2. मेरी सोचों में तू मेरे ख्वाबों में तू
मेरे सारे सवालों जवाबों में तू
जब भी तुझे पुकारूं तेरा रूह मुझपे आता रहे।
मेरा उठना बैठना और चलना तुझे भाता रहे
मेरे जीवन.......
3. ज़िन्दगी भर तेरे गीत गाता रहूँ
तू सुनता रहे मैं सुनाता रहूँ
जब गीत तेरे गाऊं तेरा रूह मुझमें गाता रहे।
मेरा उठना बैठना और चलना तुझे भाता रहे
मेरे जीवन.......
No comments:
Post a Comment