मुझको छुपा लहू में मुझे पाक साफ़ करदे
पापों से मैं भरा हूँ यीशु तू माफ़ करदे
पापों से मैं भरा हूँ यीशु तू माफ़ करदे
१. अपने लहू से धो दे .. मेरे दिल का कोना कोना
तेरे सिवा कोई भी ... इस दिल में मेरे हो ना ।
मुझको छुपा लहू में ........
२. मेरे बदन से हरदम ... तेरी ही खुशबू आए
जिसको भी देखें आँखें ... बस तू ही नज़र आए ।
मुझको छुपा लहू में ........
३. जीवन ये तुझमें गुज़रे ... हर साँस तुझमें आए
मेरी ज़ुबान उम्र भर ... तेरे ही गीत गाए ।
मुझको छुपा लहू में ........
तेरे सिवा कोई भी ... इस दिल में मेरे हो ना ।
मुझको छुपा लहू में ........
२. मेरे बदन से हरदम ... तेरी ही खुशबू आए
जिसको भी देखें आँखें ... बस तू ही नज़र आए ।
मुझको छुपा लहू में ........
३. जीवन ये तुझमें गुज़रे ... हर साँस तुझमें आए
मेरी ज़ुबान उम्र भर ... तेरे ही गीत गाए ।
मुझको छुपा लहू में ........
No comments:
Post a Comment