Jee utha yeshu jee utha. Hindi masihi geet Easter song. Lyrics in hindi. Sung by Subhash Gill
जी उठा यीशु जी उठा यीशु जी उठा हाँ जी उठा है
हैलेलुईयाह हैलेलुईयाह यीशु मेरा ज़िंदा है हैलेलुईयाह
मेरा यीशु ज़िंदा हुआ है (3)
मेरा यीशु ज़िंदा हुआ है (3)
हैलेलुईयाह हैलेलुईयाह यीशु मेरा ज़िंदा है हैलेलुईयाह
मेरा यीशु ज़िंदा हुआ है (3)
मेरा यीशु ज़िंदा हुआ है (3)
1. तीसरे दिन जब कब्र पे आयी पाया कब्र को खाली
हुई घबराहट डर कर बोली किसने लाश चुरा ली
वो हाज़िर बोला फरिश्ता मत ढूंढो वो जी उठा है ।
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है ।
हुई घबराहट डर कर बोली किसने लाश चुरा ली
वो हाज़िर बोला फरिश्ता मत ढूंढो वो जी उठा है ।
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है ।
2. खून बहाया सब की खातिर सबके पाप उठाये
धुंधले जीवन सब हो उजागर नूर जो उसका छाये
रहमत का बानी बड़ा है यीशु ही फकत खुदा है ।
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है ।
धुंधले जीवन सब हो उजागर नूर जो उसका छाये
रहमत का बानी बड़ा है यीशु ही फकत खुदा है ।
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है ।
3. उसकी तम्मना मुक्त हो हर रूह और हर रूह बच जाए
हर कोई हो स्वर्ग का वासी दोजक से बच जाए
बलिदान का वो ही बर्रा है जीवन हक वो ही राह है ।
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है ।
हर कोई हो स्वर्ग का वासी दोजक से बच जाए
बलिदान का वो ही बर्रा है जीवन हक वो ही राह है ।
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है ।
No comments:
Post a Comment