Tere jaisa na koi mila. Hindi masihi geet. Christian worship song. Lyrics in hindi sung by Bro Gautam kumar
मैंने ढूँढा ये सारा जहाँ
तेरे जैसा ना कोई मिला
जैसे तूने किया है क्षमा
तेरे जैसा ना कोई मिला
तेरे जैसा ना कोई मिला
जैसे तूने किया है क्षमा
तेरे जैसा ना कोई मिला
1. पापों का था कर्ज मुझ पे जो भारी
दुखों में जिंदगी गुज़ारी थी सारी
मेरे गुनाहों से मुझ को बचाने
तूने खुदा अपनी जिंदगी थी वारी
तूने करदी है कीमत अदा
तेरे जैसा ना कोई मिला ।
2. दुनिया के आगे दुहाई बहुत दी
आंसू के बिन ना मिला मुझको कुछ भी
तुझको मिला जब मैं तब तुझको जाना
तब तेरे आगे जो मैंने दुआ की
तूने सुन ली है मेरी दुआ
तेरे जैसा ना कोई मिला ।
3. हसरत को पूरी तूने किया है
जो मैंने माँगा वो तूने दिया है
देके सुकून मेरी जिंदगी को तूने
मेरा हर एक बोझ तूने लिया है
मेरी खुशियों की तू है वजह
तेरे जैसा ना कोई मिला ।
No comments:
Post a Comment