Yeshu masih tere jaisa hai koi nahi. Hindi masihi geet. Christian worship song. Lyrics in hindi sung by Yeshua band
यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों में झुके आस्मां और महिमा गाए ज़मीं
तेरे चरणों में झुके आस्मां और महिमा गाए ज़मीं
हम गाएँ होसना तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा तू है प्रभु हमारा खुदा
तेरी महिमा होवे सदा तू है प्रभु हमारा खुदा
1. प्यारे पिता तूने हमसे इतना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को अपने बेटे को क़ुर्बां किया
हम गाएँ होसना तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा तू है प्रभु हमारा खुदा ।
हमें पापों से छुड़ाने को अपने बेटे को क़ुर्बां किया
हम गाएँ होसना तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा तू है प्रभु हमारा खुदा ।
2. पवित्र आत्मा आके मेरे तू दिल में समा
मुझ पे कब्ज़ा तू आ करले जैसे चाहे तू मुझको चला
हम गाएँ होसना तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा तू है प्रभु हमारा खुदा ।
मुझ पे कब्ज़ा तू आ करले जैसे चाहे तू मुझको चला
हम गाएँ होसना तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा तू है प्रभु हमारा खुदा ।
No comments:
Post a Comment