Jab se tu mil gaya hai Masih Nasri. Hindi masihi geet. Christian worship song. Lyrics in hindi. Romika Masih
और ख्वाहिश नहीं, कुछ पाने की
कोई पागल कहे या दीवानी कहे
हमें परवाह नहीं है, ज़माने की
जब से तू मिल गया है.....
1. लोग जितने भी, ज़िन्दगी में आते रहे
करके बातें वो, दिल को दुखाते रहे
तेरा सुनके कलाम, मिला दिल को आराम
अब फ़िक्र नहीं, किसे ताहने की ।
जब से तू मिल गया है.....
2. तेरे वचनों से, ज़िन्दगी नई मिल गई
मुरझाई कली, फिर से खिल गई -2
अब दूंगी गवाही, मैं खुल के तेरी
ना जरुरत है, कुछ भी छिपाने की ।
जब से तू मिल गया है.....
3. मैं दीवानी तेरी, नासरी हो गयी
तेरी प्यारी सी बातों में, हूं खो गयी
चाहे जाए ज़माना, मुझे छोड़ कर
नहीं फ़िक्र किसी के, भी जाने की ।
जब से तू मिल गया है.....
No comments:
Post a Comment