Mere gunah ka bojh yeshu ne utha liya. Hindi masihi geet. Good Friday masih song. Lyrics in hindi. Muhammad Ali.
मुझको है दी निज़ात, रब्ब से मिला लिया
मेरे गुनाह का बोझ ....
1. मैं खा रहा था ठोकरें, दुनिया की भीड़ में,
मेरा पकड़ के हाथ, सीने से लगा लिया,
मुझको है दी नजात, रब्ब से मिला लिया
मेरे गुनाह का बोझ......
2. तेरी निगाह पाक को, बदी नहीं पसंद,
मुझको छुपा के खून में, अपना बना लिया,
मुझको है दी नजात, रब्ब से मिला लिया
मेरे गुनाह का बोझ...
3. अज़मत तेरी मसीहा, कैसे करूं बयान,
रजा की डूबी नईया को, किनारे लगा लिया,
मुझको है दी नजात, रब्ब से मिला लिया
मेरे गुनाह का बोझ...
No comments:
Post a Comment